आर्म्स लाइसेंस को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों में उमंग
राज्य सरकार द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों को आर्म्स लाइसेंस दिए जाने की घोषणा के बाद जिले के पंचायत प्रतिनिधियों में खुशी की लहर है.
बिहारशरीफ. राज्य सरकार द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों को आर्म्स लाइसेंस दिए जाने की घोषणा के बाद जिले के पंचायत प्रतिनिधियों में खुशी की लहर है. आदेश जारी होते ही जिले भर के प्रतिनिधि जानकारी और प्रक्रिया समझने के लिए संबंधित कार्यालयों में पहुंचने लगे हैं. जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य और अन्य पंचायत प्रतिनिधि नियमों की जानकारी लेने में जुटे हैं. हालांकि, अब तक केवल 4 प्रतिनिधियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है, लेकिन आंकड़ों के अनुसार जिले में 7032 पंचायत प्रतिनिधि हैं, जो लाइसेंस की प्रक्रिया में रुचि दिखा रहे हैं. लाइसेंस के अवसर को कोई गंवाना नहीं चाहता. यही वजह है कि कई जगहों पर डमी पंचायत प्रतिनिधि भी पूछताछ में लगे हैं, जबकि कुछ महिला प्रतिनिधियों के पति भी लाइसेंस के लिए प्रयासरत हैं. साफ है कि पंचायत प्रतिनिधि इस मौके को हर हाल में भुनाना चाहते हैं, चाहे स्वयं आवेदन करें या परिवार के नाम पर दस्तावेज तैयार कराएं. फिलहाल जिले में गिनी-चुनी आर्म्स की दुकानें हैं. लेकिन यदि सरकार द्वारा बड़ी संख्या में लाइसेंस जारी किए जाते हैं तो हथियारों की मांग में तेजी आएगी, जिससे नए दुकानों के खुलने की भी संभावना है. राज्य सरकार के आदेश ने पंचायत प्रतिनिधियों में सक्रियता और उत्साह भर दिया है. हालांकि अब तक आवेदन की संख्या कम है, लेकिन कार्यालयों में जुट रही भीड़ इस बात की गवाह है कि आने वाले दिनों में लाइसेंस के लिए होड़ मच सकती है. प्रशासन को चाहिए कि स्पष्ट दिशा-निर्देश और पारदर्शी प्रक्रिया के साथ इस अभियान को सफल बनाए, ताकि वास्तविक पंचायत प्रतिनिधियों को ही इसका लाभ मिल सके. इतने पंचायत प्रतिनिधि नालंदा में जिला परिषद सदस्य – 34 मुखिया – 230 पंचायत समिति सदस्य – 328 सरपंच – 230 वार्ड सदस्य – 3105 पंच – 3105 कुल पंचायत प्रतिनिधि – 7032
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
