दो बाइकों की टक्कर में दो युवक घायल

जिले के शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के मौसीमपुर गांव के मोड के समीप मंगलवार को दो बाइक के बीच सामने सामने की टक्कर में एक बाइक पर सवार दो युवक बुरी तरह घायल हो गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | August 13, 2025 9:05 PM

शेखपुरा. जिले के शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के मौसीमपुर गांव के मोड के समीप मंगलवार को दो बाइक के बीच सामने सामने की टक्कर में एक बाइक पर सवार दो युवक बुरी तरह घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को आनन- फानन में सड़क से उठाकर इलाज हेतु स्थानीय प्रखण्ड प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां घायलों की पहचान शेखोपुरसराय प्रखंड क्षेत्र के मोहब्बतपुर गांव निवासी सुशांत कुमार एवं राजीव रंजन सिंह के पुत्र पुरुषोत्तम कुमार के रूप में किया गया. घायलों में एक की हालत गंभीर रहने के कारण पुरूषोतम कुमार को बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल भेजा गया. यहां सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने युवक की स्थिति गंभीर रहने के कारण हायर सेंटर पावापुरी रेफर कर दिया. घटना के संबंध में घायल के परिजनों ने बताया कि घायल पुरूषोतम अपनी बाइक पर अपने दोस्त तथा पॉलीटेक्निक के छात्र सुशांत कुमार को राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज पहुंचाने जा रहा था. तभी सामने से तेज गति में आ रहे एक बाइक ने उसके बाइक को जबरदस्त ठोकर मार दिया. बाइक में ठोकर लगने के कारण पुरूषोतम सड़क पर जा गिरा. उसी दौरान पीछे से गुजर रहे एक ई-रिक्शा उसको कुचलते हुए सड़क किनारे खड्ड में जा गिरा. इस घटना में बाइक के साथ ई-रिक्शा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. जबकि, ठोकर मारने वाला बाइक सवार अपनी बाइक को लेकर निकल भागने में सफल हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है