तालाब में डूबने से दो वर्षीय बच्चे की मौत
शहर के लालबाग मुहल्ला स्थित एक तालाब में डूबने से एक दो वर्षीय बालक की मौत हो गई. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया.
शेखपुरा. शहर के लालबाग मुहल्ला स्थित एक तालाब में डूबने से एक दो वर्षीय बालक की मौत हो गई. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. मृतक की पहचान लालबाग मुहल्ला निवासी रोहित कुमार का पुत्र मोहित कुमार बताया गया है. परिवार के लोगों ने बताया कि मृतक का पिता ट्रक ड्राइवर है. बालक खेलने के क्रम में घर के आगे पानी से भरे तालाब में जा गिरा. तालाब में उसे गिरने के बाद आसपास के लोग उसे तालाब में घुसकर घटना के आधा घंटा बाद बाहर निकाला. तब तक बालक की मौत हो चुकी थी.घटना के बाद मुहल्ले में लोगों के बीच मातम पसर गया. मृत बालक अपने माता – पिता का एकलौता संतान था. घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दी. इस बाबत नगर थाना अध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
