दो संदिग्ध गेरुआ वस्त्रधारी साधुओं की हुई पिटाई
नगर परिषद क्षेत्र के माउर गांव में चोर होने के शक में दो गेरुआ वस्त्र धारी साधुओं को पड़कर ग्रामीणों ने पिटाई कर दी.
बरबीघा. नगर परिषद क्षेत्र के माउर गांव में चोर होने के शक में दो गेरुआ वस्त्र धारी साधुओं को पड़कर ग्रामीणों ने पिटाई कर दी. दरअसल दोनों साधु गांव में घूम-घूम कर भिक्षा मांग रहे थे. इस दरमियान गांव के एक घर को सुनसान पाकर एक साधु घर के अंदर प्रवेश कर गया जबकि दूसरा बाहर से निगरानी कर रहा था. इसी दरमियान गांव के कुछ युवकों की नजर पड़ी तो वे घर के बाहर खड़े साधु के पास पहुंच गए. लोगों को आता देख दूसरा साधु भी घर के अंदर ही प्रवेश कर गया. लेकिन घर के अंदर घर का कोई सदस्य नहीं था. जिस वजह से ग्रामीणों को शक हो गया कि दोनों घर में चोरी करने के नियत से घुसे हुए थे. इसके बाद दोनों को पड़कर ग्रामीण युवकों ने पिटाई करने शुरू कर दी. दोनों को पकड़ कर गांव के चौपाल में भी लाया गया. यही नहीं डायल 112 को भी इस संबंध में जानकारी दिया गया, ताकि दोनों को पुलिस के हवाले किया जा सके.लेकिन काफी देर बाद भी जब पुलिस नहीं पहुंच सकी तब गांव के बड़े बुजुर्गों के हस्तक्षेप के बाद दोनों को छोड़ दिया गया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
