देशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

स्थानीय मद्य निषेध थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पोसंडा गांव मोड़ के समीप से 140 लीटर देशी शराब के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है.

हिलसा. स्थानीय मद्य निषेध थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पोसंडा गांव मोड़ के समीप से 140 लीटर देशी शराब के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में मद्य निषेध थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शनिवार देर रात मिली गुप्त सूचना के आलोक में पुलिस टीम ने छापेमारी की. इस दौरान एक बाइक पर सवार दो तस्करों को रंगे हाथ 140 लीटर देशी शराब के साथ पकड़ा गया. गिरफ्तार तस्करों की पहचान थाना क्षेत्र के विद्यापुर गांव निवासी राहुल कुमार एवं बिरजू कुमार के रूप में की गई है. पुलिस ने शराब के साथ बाइक को भी जब्त कर लिया है. दोनों आरोपियों के विरुद्ध हिलसा मद्य निषेध थाना में मामला दर्ज कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SANTOSH KUMAR SINGH

SANTOSH KUMAR SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >