धागा फैक्टरी विवाद में फायरिग, एक जख्मी

बेन थाना क्षेत्र के भातू बिगहा गांव में शनिवार की देर रात अचानक उस समय अफरातफरी मच गयी, जब पूर्व से धागा फैक्टरी के विवाद में बदमाशों ने अविनाश सिंह, लक्ष्मण सिंह, संजीव कुमार सिंह उर्फ बबलु इनके घर पर फायरिंग एवं ईंट पत्थर से हमला कर दिया.

बिहारशरीफ. बेन थाना क्षेत्र के भातू बिगहा गांव में शनिवार की देर रात अचानक उस समय अफरातफरी मच गयी, जब पूर्व से धागा फैक्टरी के विवाद में बदमाशों ने अविनाश सिंह, लक्ष्मण सिंह, संजीव कुमार सिंह उर्फ बबलु इनके घर पर फायरिंग एवं ईंट पत्थर से हमला कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार करीब बारह राउंड फायरिंग की गयी़ इस दौरान गोली से एक व्यक्ति जख्मी हो गये. जख्मी प्रिंस सिंह का ईलाज पटना के एक निजी अस्पताल में कराया जा रहा है. पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत तीन बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में राजगीर अनुमंडल डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि बीते 24 जनवरी शनिवार की देर रात बेन थाना पुलिस को भातु बिगहा गांव के नीरज सिंह के द्वारा सूचना मिली कि भातु बिगहा गांव के अविनाश सिंह, लक्ष्मण सिंह एवं संजीव कुमार सिंह उर्फ बबलु के घर पर बदमाशों द्वारा ईट पत्थर चलाते हुए तथा गोली फायरिंग किया जा रहा है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष बेन, सिलाव, नालंदा एवं अंचल निरीक्षक राजगीर अपने दलबल के साथ भातु विगहा गांव में घटनास्थल पर त्वरित कार्रवाई करने के लिये पहुंचे और फायरिंग कर रहे बदमाश घटनास्थल से फरार पाये गये. सूचक नीरज कुमार सिंह अपने परिवार के साथ घर के अन्दर में बंद थे तथा घटनास्थल के आसपास ईट पत्थर एवं गोली का खोखा एवं फायर बुलेट पाया गया. एफएसएल टीम को साक्ष्य संकलन करने के लिये बुलाया गया तथा एफएसएल टीम द्वारा घटनास्थल को संरक्षित कर साक्ष्य संकलन किया गया तथा घटनास्थल से एफएसएल टीम द्वारा जप्ती सूची बनाकर गोली का आठ खोखा एवं दो फायर बुलेट विधिवत जप्त किया गया. बेन थानाध्यक्ष रविराज सिंह द्वारा सीसीटीभी कैमरे का एक डीभीआर विधिवत जप्त किया गया है. उन्होंने बताया कि कांड के उद्भेदन के लिये आसपास लगे सीसीटीभी कैमरे का फुटेज अवलोकन किया जा रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजगीर के नेतृत्व मे एक टीम गठन किया गया़ गठित टीम के द्वारा मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान से संदिग्ध तीन व्यक्तियों को पकड़ा गया तथा पूछताछ की जा रही है तथा अन्य के विरूद्ध लगातार छापामारी की जा रही है़ पीड़ित परिवार से आवेदन प्राप्त कर अग्रेतर कार्रवाई किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में संजीव कुमार सिंह उर्फ बबलु , पिता- देवनंदन सिंह, खुशबु देवी पति – लक्ष्मण सिंह, दोनों साकिन – भातु बिगहा, थाना- बेन एवं सन्नी कुमार, पिता- मुकेश सिंह, साकिन – चांदा, थाना – अथमलगोला, जिला – पटना शामिल है. छापेमारी के लिये गठित टीम में डीएसपी सुनील कुमार सिंह के अलावे राजगीर अंचल निरीक्षक संजय कुमार, बेन थानाध्यक्ष रवि राज सिंह, सिलाव थानाध्यक्ष मुरली मनोहर आजाद, नालंदा थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार एवं सशस्त्र पुलिस बल शामिल थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SANTOSH KUMAR SINGH

SANTOSH KUMAR SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >