शेखपुरा. नगर परिषद क्षेत्र के जमुआरा में आयोजित ज़िला का प्रथम तीन-दिवसीय ज़िला स्तरीय जूनियर वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आज क्वार्टर फ़ाइनल चरण संपन्न हो गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन कल विकासशील इंसान पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष पप्पू चौहान ने फीता काटकर किया था. इस प्रतियोगिता का आयोजन अदनान फ़ैज़ी द्वारा जमुआरा स्पोर्ट्स क्लब एवं जेनिथ सोशल फाउंडेशन के तत्वावधान में किया जा रहा है. खेल के दौरान खिलाड़ियों में उत्साह देखने को मिल रहा है. मुख्य अतिथि पप्पू चौहान ने युवाओं को पढ़ाई के साथ खेल को जीवन का अहम हिस्सा बताया और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया.इस मौके पर समाजसेवी अहमद हुसैन, युवा लेखक सय्यद अमजद हुसैन, ताहा अंजुम, रुशान अली कादरी, सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे. खेले गए क्वार्टर फ़ाइनल मुकाबलों के बाद जमुआरा , मनिअंडा, पथरैटा और जमुआरा बी की टीमें सेमीफ़ाइनल में पहुंच गई हैं. अब सेमीफ़ाइनल मुकाबलों में जीत दर्ज करने वाली टीमें फ़ाइनल में जगह बनाएंगी. आयोजक ने बताया, प्रतियोगिता के विजेता को ट्रॉफी और नकद पुरस्कार राशि दी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
