दो नाबालिग स्कूली छात्राएं घर से हुईं लापता, एमपी से बरामद

पावापुरी थाना क्षेत्र के एक गांव से लापता हुईं दो नाबालिग स्कूली छात्राओं को पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर मध्य प्रदेश से सकुशल बरामद कर लिया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | August 29, 2025 9:36 PM

बिहारशरीफ. पावापुरी थाना क्षेत्र के एक गांव से लापता हुईं दो नाबालिग स्कूली छात्राओं को पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर मध्य प्रदेश से सकुशल बरामद कर लिया. नवमी क्लास की दोनों लड़कियां स्कूल जाने के बहाने घर से निकली थीं और परिजनों को बिना बताए दूर जाने की योजना बना ली थी. पावापुरी सहायक थाना प्रभारी गौरव कुमार सिंह ने बताया कि 23 अगस्त को थाना क्षेत्र के दो छात्राएं अचानक लापता हो गयी. देर शाम तक जब वे घर नहीं लौटीं तो परिजनों को चिंता हुई और रात लगभग 11 बजे दोनों के पिता ने थाने में इसकी लिखित सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल गुमशुदगी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की. तकनीकी अनुसंधान के आधार पर यह जानकारी मिली कि दोनों लड़कियां मुंबई जाने वाली ट्रेन में सवार हैं. इसके बाद पावापुरी पुलिस ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपीएफ) से संपर्क कर संयुक्त प्रयास किया. संयुक्त टीम की कार्रवाई में 24 घंटे के भीतर ही दोनों छात्राओं को मध्य प्रदेश के खंडवा रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया गया. पुलिस के अनुसार दोनों लड़कियां अपने घर से 10-10 हजार रुपये नकद लेकर निकली थी. प्रथम दृष्टया मामला प्रेम-प्रसंग का है. दोनों छात्राओं का गांव के ही युवकों से प्रेम-प्रसंग था. दोनों छात्राएं घर से निकल गयी थी. लेकिन दोनों युवक गांव में ही थे. 28 अगस्त को दोनों का मेडिकल परीक्षण कराया गया और न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है. पुलिस ने बताया कि लड़कियों का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है