अज्ञात वाहन की चपेट में आकर दो की मौत

खोदागंज थाना क्षेत्र के राजगीर-इस्लामपुर सड़क मार्ग पर पचरुखिया गांव के समीप बुधवार की देर संध्या एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर धक्का मार दिया, जिसमें बाइक सवार दो भाईयो की दर्दनाक मौत हो गई.

By SANTOSH KUMAR SINGH | November 20, 2025 9:04 PM

इस्लामपुर. खोदागंज थाना क्षेत्र के राजगीर-इस्लामपुर सड़क मार्ग पर पचरुखिया गांव के समीप बुधवार की देर संध्या एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर धक्का मार दिया, जिसमें बाइक सवार दो भाईयो की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया ,जबकि सड़क दुर्घटना में जख्मी दोनों युवक तड़पते रहे. प्राप्त समाचार के अनुसार दोनों ममेरा – फुफेरा भाई किसी कार्य से अपने बाइक से अपने गांव कोचरा से जा रहे थे कि रास्ते में घटना घटी. ग्रामीण की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों जख्मी को चिंताजनक स्थिति में इलाज के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया , जहां चिकित्सक ने इलाज के लिए देखते ही मृत घोषित कर दिया. मृतक युवक खोदागंज थाना क्षेत्र के कोचरा गांव निवासी रामप्रवेश रविदास का पुत्र नगीना रविदास ( 25 वर्ष ) तथा जहानाबाद जिला के काको बाजार निवासी शक्ति रविदास का पुत्र रवि रविदास (26 वर्ष ) बतलाया जाता है. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. इधर, खोदागंज थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार गहलौत ने बताया कि शवों को बिहारशरीफ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर उसे दाह संस्कार के लिये उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. अज्ञात वाहन की बरामदगी के लिए उसकी पहचान की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है