सिलाव में तेज आंधी बारिश से दो की गयी जान
जिले में तेज आंधी तूफान से एक दर्जन से अधिक दुकानें तहस नहस हो गया. वहीं थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में राम प्रवेश प्रसाद की पत्नी पर तार का पेड़ गिर जाने से उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी़
सिलाव. जिले में तेज आंधी तूफान से एक दर्जन से अधिक दुकानें तहस नहस हो गया. वहीं थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में राम प्रवेश प्रसाद की पत्नी पर तार का पेड़ गिर जाने से उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी़ इसी प्रकार तुलसी विगहा गांव में बिजली के पोल अरविंद यादव के भैस पर गिर जाने से भैस की मौत हो गयी, वही नालंदा थाना क्षेत्र के नालंदा खंडहर में डयुटी पर तैनात राकेश कुमार सिकुरिटी गार्ड पर पेड़ गिर जाने से उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी. वही सैकड़ों पेड़ जहां जहां उखड़ गये हैं. हैदरगंज कड़ाह और सीमा गांव में मो महताव के घर गिर जाने से चार लोग जख्मी हो गया,सभी का इलाज सिलाव प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है.सिलाव हाई स्कूल मोड़ पर नगर पंचायत द्वारा लगाया गया सीसीटीवी कैमरा टूट कर गिर गया,रामनगर गाँव में बिजली का ट्रासफर्मर गिर गया है, सिलाव थाना, प्रखंड कार्यालय, भुई रोड, बिहारशरीफ राजगीर रोड में दर्जनो पेड़ गिर गया है. इससे कुछ जगहों पर आवागमन भी प्रभावित हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
