दो अपहरणकर्ताओं को लिया गया रिमांड पर

स्थानीय पुलिस ने दो अपहरणकर्ता को रिमांड पर लिया है. रिमांड पर लिए गए आरोपित लोदीपुर गांव निवासी जागेश्वर माहतो के पुत्र जितेन्द्र कुमार व अमावां गांव निवासी रामबृक्ष माहतो के पुत्र गौतम कुमार है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | April 17, 2025 9:00 PM

बिंद (नालंदा). स्थानीय पुलिस ने दो अपहरणकर्ता को रिमांड पर लिया है. रिमांड पर लिए गए आरोपित लोदीपुर गांव निवासी जागेश्वर माहतो के पुत्र जितेन्द्र कुमार व अमावां गांव निवासी रामबृक्ष माहतो के पुत्र गौतम कुमार है. पुलिस ने इन दोनों अपहरणकर्ता कि निशानदेही पर पटना के बेलछी थाना के बेलछी गांव निवासी रत्न मंडल को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी पर गुजरात में अपहरण का मामला दर्ज हैं. गुजरात पुलिस भी इसकी तलाश कर रही थी. थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने बताया कि अपहरणकर्ता गिरोह के सरगना की पहचान के लिए दोनों को रिमांड पर लिया गया है. दोनों अपहरणकर्ता झारखंड के टाटानगर के आदित्यपुर सरायकेला थाना निवासी केमिकल व्यापारी दीपक कुमार कनौडिया को बाढ़ एनटीपीसी में केमिकल सप्लाई करने का झांसा देकर पटना बुलाकर अपहरण कर लिया था. पीड़ित के परिजन से 50 लाख रुपए की फीरौती मांग किया था. बदमाशों के पास से एक पिस्टल व पांच जिन्दा कारतूस बरामद हुई थी. अमावां खंधा समीप से पुलिस ने अपहृत व्यवसायी को सकुशल बरामद कर लिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है