दो सौ पौधे छात्र-छात्राओं के बीच वितरित
स्थानीय प्रखंड के मध्य विद्यालय अस्ता के प्रांगण में मिशन हरियायाली के तहत पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सराहनीय पहल की गई.
थरथरी. स्थानीय प्रखंड के मध्य विद्यालय अस्ता के प्रांगण में मिशन हरियायाली के तहत पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सराहनीय पहल की गई. कार्यक्रम में अतुल कुमार की ओर से अमरू, महोगनी, सागवान सहित विभिन्न प्रजातियों के करीब दो सौ पौधे विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच वितरित किए गए. इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों ने बच्चों को पौधारोपण के महत्व और पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में उनकी भूमिका के बारे में जागरूक किया. वहीं, बच्चों ने भी पौधों की देखभाल कर उन्हें बड़ा करने का संकल्प लिया. यह पहल न केवल विद्यालय परिसर को हरा-भरा बनाएगी बल्कि आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण भी प्रदान करेगी. इस दौरान शिक्षिका ज्योति कुमारी, दिनेश पासवान, देवराज प्रभाकर, शिवानी, श्रेया भारती, कुमार मंजू सिन्हा, अजमेरी कुमार मौजुद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
