biharsharif news : शेखोपुरसराय के पांची गांव से दो साइबर ठग धराये
biharsharif news : गिरफ्तार ठग के खिलाफ राष्ट्रीय पोर्टल पर राजस्थान व महाराष्ट्र में दर्ज हैं मामले
शेखपुरा. पुलिस ने साइबर ठगों के गढ़ शेखोपुरसराय प्रखंड क्षेत्र के पांची गांव से फिर दो राष्ट्रीय ठग को गिरफ्तार किया. जबकि, उसका एक साथी भागने में सफल हो गया.
इन ठगों के खिलाफ साइबर अपराध पर नकेल कसने के लिए बनाये गये राष्ट्रीय पोर्टल पर पहले से ही राजस्थान और महाराष्ट्र में की गयी ठगी के मामले भी दर्ज पाये गये. इस संबंध में जानकारी देते हुए साइबर थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी ने मीडिया को बताया कि सूचना के आधार पर पांची गांव के रविदास टोला में छापेमारी की गयी. इस दौरान किरण रविदास के पुत्र रोहित कुमार और विजय रविदास के पुत्र आकाश कुमार को खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि, रोहित कुमार का भाई सोहित कुमार मौके से फरार होने में सफल हो गया. इन लोगों को वहां देश के विभिन्न हिस्सों से लोगों को लोन दिलाने के नाम पर ठगी करते पाया. बाद में इनके कब्जे से बरामद पांच मोबाइल के आधार पर व्हाट्सएप चैट गैलरी फोटो और टेस्ट मैसेज वाइस मैसेज आदि की जांच पर बड़ी संख्या में लोगों के ऋण स्वीकृति के लिए दिये गये आधार कार्ड, पैन कार्ड, यूपीआइ से लेनदेन स्क्रीनशॉट, ऋण स्वीकृति के कागजात आदि पाये गये. इस अभियान में थानाध्यक्ष ज्योति कुमार के साथ साइबर थाना में तैनात दारोगा शशि भूषण, अनिल लाल यादव, श्री राम शाह, विपिन कुमार आदि शामिल थे.लोन दिलाने के नाम पर की जा रही थी ठगी
पूछताछ और जांच-पड़ताल के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों ने इस मामले में अपनी पूरी संलिप्तता स्वीकार कर ली. उन्होंने लोन देने के नाम पर प्रलोभन देने के पूरे कारनामे की जानकारी भी पुलिस को दी. बताया कि इन लोगों से लोन स्वीकृति के नाम पर राशि यूपीआइ के माध्यम से भुगतान करवाया जाता था, जिसके आधार पर पुलिस अनुसंधान तेज कर दिया है. राष्ट्रीय पोर्टल पर उनके खिलाफ राजस्थान के हनुमानगढ़ और महाराष्ट्र के अहमदनगर से ऑनलाइन फाइनेंशियल फ्रॉड के मामले पहले से ही दर्ज पाये गये. बाद में कड़ी सुरक्षा के बीच इन सभी को न्यायालय में न्यायाधीश के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
