अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो बच्चे घायल
कसार थाना के मसौढा गांव से महुली आ रहा ई रिक्शा धर्मनाथपुर गांव के समीप पलट गया. इस घटना में ईरिक्शा पर सवार महिला के साथ एक साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया.
शेखपुरा. कसार थाना के मसौढा गांव से महुली आ रहा ई रिक्शा धर्मनाथपुर गांव के समीप पलट गया. इस घटना में ईरिक्शा पर सवार महिला के साथ एक साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल बालक की पहचान जितेंद्र चौहान के पुत्र बताया गया है.जिसकी हालत गंभीर बताई गई है. जिसे सघन इलाज के लिये पावापूरी अस्पताल रेफर कर दिया गया है. इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए डायल 112 के कर्मी एएसआई सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ई रिक्शा के पलटने पर घायलों को लाकर इमरजेंसी में सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं दूसरी घटना शहर के स्टेशन रोड के राजो सिंह सेवा सादन के पास एक बाइक सवार ने र्क आठ बर्षीय बालक को धक्का मार दिया. जिससे बालक गंभीर रूप से घायल हो गया.जिसे इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
