जानलेवा हमले में फरार दो भाई गिरफ्तार

जिले के करंडे थाना पुलिस ने चेवाडा प्रखंड अंतर्गत छठियारा गांव में छापामारी कर जानलेवा हमले के मामले में फरार दो सहोदर भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | August 13, 2025 9:06 PM

शेखपुरा. जिले के करंडे थाना पुलिस ने चेवाडा प्रखंड अंतर्गत छठियारा गांव में छापामारी कर जानलेवा हमले के मामले में फरार दो सहोदर भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार दोनों आरोपी छठियारा गांव निवासी कपिल यादव के पुत्र सकेश यादव तथा पिंटू यादव के रूप में पहचान की गई है. छापामारी का नेतृत्व करंडे थानाध्यक्ष विनय कुमार ने किया. छापामार दल में पुलिस सब इंस्पेक्टर ललित कुमार एवं सशस्त्र बल शामिल थे. इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि 2020 में फरार वारंटी का भूमि विवाद को लेकर अपने ही गोतिया परिवार के जहांगीर यादव के साथ मारपीट की घटना घटी थी. घटना के दौरान दोनों पक्ष के 4 लोग घायल हो गए थे. घटना के संबंध में फसल जहांगीर यादव के द्वारा स्थानीय थाना में गिरफ्तार आरोपियों सहित अन्य के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इस मामले में दोनों सहोदर भाई फरार चल रहे थे. इस मामले कोर्ट ने दोनों के विरुद्ध गैर जमानतीय वारंट जारी किया था. कोर्ट के आदेश पर दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाद में दोनों को पुलिस निगरानी में जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है