धान अधिप्राप्ति से दो बीसीओ को हटाया
डीएम आरिफ अहसन ने धान अधिप्राप्ति कार्य से दो प्रखंडो के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को अलग कर दिया गया है.
शेखपुरा. डीएम आरिफ अहसन ने धान अधिप्राप्ति कार्य से दो प्रखंडो के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को अलग कर दिया गया है. जिन बीसीओ के खिलाफ यह कारवाई की गई है.उनमें शेखपुरा सदर प्रखंड के बीसीओ शशिकांत मंडल और अरियरी प्रखंड के बीसीओ अमर रजक शामिल हैं. इसकी पुष्टि जिला सहकारिता पदाधिकारी प्रवीण कुमार सिन्हा ने की है. उन्होंने कहा कि पिछले बर्ष धान अधिप्राप्ति को लेकर डीएम के द्वारा यह कारवाई की गई है. वहीं डीएम के इस कारवाई से सहकारिता विभाग के पदाधिकारियों और कर्मियों में हडकंप व्याप्त हो गया है.वहीं इस साल सात पैक्सों को इस साल धान अधिप्राप्ति की अनुमति नहीं मिली है. जिसके कारण इन पैक्सों में धान की खरीद नहीं हो पाई है. इस सम्बन्ध में जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि सीएमआर पहुंचाने में बिलंब के कारण यह स्थिति हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
