उत्पाद विभाग के दो अवर निरीक्षक निलंबित

बिहार सरकार के मद्य निषेध,उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शेखपुरा जिला के उत्पाद कार्यालय में तैनात दो अवर निरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 1, 2025 9:57 PM

शेखपुरा. बिहार सरकार के मद्य निषेध,उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शेखपुरा जिला के उत्पाद कार्यालय में तैनात दो अवर निरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. उत्पाद विभाग के जिन दो अवर निरीक्षकों पर कार्रवाई की गाज गिरी है, उनमें निवास पटेल और सिकंदर कुमार शामिल हैं. विभाग की ओर से यह कार्रवाई दोनों अवर निरीक्षकों पर अपने पद का दुरुप्रयोग करने को लेकर किया गया है. इन दोनों शराबबंदी के मद्देनजर छापेमारी के दौरान दो आरोपितों को गिरफ्तार करते हुए अन्य दोषियों को छोड़ देने को लेकर किया गया है. इस संबंध में विभाग की ओर से दी गयी जानकारी में बताया गया है कि बीते 23 फरवरी को शेखपुरा स्थित अशोका होटल में छापेमारी की गई थी. इस दौरान उत्पाद विभाग के इन दोनों अवर निरीक्षकों ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए दोषियों को छोड़ दिया था. प्रारंभिक जांच के दौरान दोनों दोषी पाए गए हैं. इसी को लेकर यह कारवाई की गई है. निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय ग्रुप सेंटर सहरसा रहेगा. भ्रष्टाचार के मामले में आधा दर्जन कर्मियों पर हुई कार्रवाई

जिले में पिछले एक सप्ताह में अंदर भ्रष्टाचार के मामले में छह लोगों पर कार्रवाई की गाज गिरी है. इनमें सबसे पहले कृषि विभाग के आत्मा कार्यालय में संविदा पर कार्यरत लेखापाल संजीव कुमार सिन्हा को अवैध राशि निकासी को लेकर संविदा रद कर दिया गया. इसके बाद 22 फरवरी को घाटकोसुम्भा में संविदा पर कार्यरत एक आवास सहायक बबलू कुमार पर फर्जी जियो टैगिंग कर पांच लोगों को आवास योजना की राशि अवैध तरीके से दिलाने को लेकर नियोजन रद कर दिया गया. वहीं एक अपराधिक मामले में सजायाफ्ता होने पर पंचायत रोजगार सेवक शिव विभूति का भी नियोजन इस दिन रद कर दिया गया. वहीं, 28 फरवरी को अरियरी में दाखिल –खारिज में अवैध वसूली को लेकर अनियमितता के मामले में दोषी पाए जाने पर संविदा पर बहाल राजस्व कर्मचारी विष्णुदेव यादव का नियोजन रद किया जा चूका है. अब नए मामले में उत्पाद विभाग के दो अवर निरीक्षकों पर कारवाई की गाज गिरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है