साइबर ठगी के आरोप में दो गिरफ्तार
शुक्रवार की देर रात्रि दो युवक को साइबर ठगी के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल, कई एटीएम कार्ड, पासबुक सहित अन्य उपकरण बरामद किये गये हैं.
सिलाव. शुक्रवार की देर रात्रि दो युवक को साइबर ठगी के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल, कई एटीएम कार्ड, पासबुक सहित अन्य उपकरण बरामद किये गये हैं. यह जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मो. इरफान खांन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के करियन्ना गांव से शुक्रवार की देर रात सत्येन्द्र कुमार उर्फ गांधी पिता नागो राम के यहां तीन थाना की पुलिस के साथ छापामारी की गई. दो साइबर अपराधी को पकडा गया. पांच लोग भागने में सफल रहे. उन्होने बताया कि सत्येन्द्र कुमार के घर से ही उसका दोस्त रवि कुमार पिता अजय राम साकिन पावा थाना दीपनगर को गिरफ्तार किया गया है. ठगी के प्रयोग में आने वाले सामान में चार मोबाईल फोन, कई एटीएम कार्ड, झारखंड बैंकों के पासबुक घर के निकट खड़ी पांच बाइक को जब्त किया गया है. उन्होने वताया कि ये लोग चार धाम यात्रा के लिए हेलिकॉप्टर का नकली लोगो लगाकर लोगों से ठगी करते थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
