बिहारशरीफ. हरनौत थाना क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह चौक स्थित इंस्टाकार्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड( फ्लिपकार्ट आउटलेट) पर हुई करीब ढाई लाख रुपये की नकद और उपकरणों की लूटपाट का पुलिस ने सोमवार को सफल उद्भेदन है. पुलिस ने इस मामले में दो अभियुक्तों को लूटे गए सामान के साथ दबोचा है जबकि दो अभि भी गिरफ्त से बाहर है. चारों ने स्टेशन के तरफ से पल्सर मोटरसाइकिल से आया था जिसमें दो गेट पर एक अंदर जबकि एक रोड पर था. सभी ने लुट के बाद पुनः स्टेशन तरफ ही भाग निकला था. वहीं थाना परिसर के एसएचओ कक्ष में एसडीपीओ- 2 संजय कुमार जायसवाल व नूरसराय सीआई मनीष भारद्वाज ने प्रेसवार्ता कर बताया कि बीते शनिवार की रात करीब नौ बजे हथियार से लैस अपराधियों ने फ्लिपकार्ट आउटलेट में घुसकर कर्मियों को आतंकित किया और वहां रखे करीब ढाई लाख रुपये नकद समेत कंप्यूटर और अन्य कीमती सामान लूटकर फरार हो गए थे. मामले में कंपनी के हब इंचार्ज रोहित कुमार द्वारा रविवार को एफआईआर दर्ज कराई गई थी जिसमें केस का आईओ बनारसी चौधरी को बनाया गया. एसडीपीओ-2 श्री जयसवाल ने बनाय कि इसमें एक विशेष टीम का गठन किया गया. तकनीकी अनुसंधान और त्वरित छापेमारी के आधार पर पुलिस ने 12 घंटे के भीतर दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में बेना थाना क्षेत्र के देलहीचक निवासी गांव जनार्दन प्रसाद के पुत्र राजबब्बर कुमार उर्फ छोटू व बिरनांवा गांव निवासी अखिलेश यादव के पुत्र सन्नी कुमार है. साथ ही डैशबोर्ड, कीबोर्ड, स्कैनर, माउस, थर्मल प्रिंटर, वीएमएस कैमरा और शिपमेंट के कई पैकेट बरामद किया है. उन्होंने कहा कि पुलिस टीम बाकी बचे नकद, घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल और हथियार की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. अन्य शामिल अभियुक्तों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. वहीं इस टीम में जिला आसूचना इकाई नालंदा, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मुकेश कुमार वर्मा, एसआई प्रमोद, एएसआइ बिजेंद्र समेत शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
