अंकित हत्याकांड में दो गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के दररिया बिगहा गांव में आठ वर्षीय बालक अंकित कुमार की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी महिला समेत एकी लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | January 15, 2026 9:07 PM

चंडी. थाना क्षेत्र के दररिया बिगहा गांव में आठ वर्षीय बालक अंकित कुमार की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी महिला समेत एकी लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में बाढ़ (एनटीपीसी थाना क्षेत्र) के मंगलचक निवासी निभा देवी तथा बेलछी थाना क्षेत्र के दरियापुर निवासी नन्हे यादव शामिल हैं. पुलिस का दावा है कि दोनों ने मिलकर इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया. थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि अंकित कुमार सोमवार की शाम घर से खेलने निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा. अगले दिन उसका शव कल्याणपुर बाली खजाना खंधा से बरामद किया गया था, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी. मामले में परिजनों ने प्रेम प्रसंग से जुड़े विवाद को हत्या का कारण बताया था. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक के पिता निरंजन कुमार और निभा देवी के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी को लेकर रुपये की मांग और विवाद बढ़ता गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार निभा देवी ने अपने सहयोगी नन्हे यादव के साथ मिलकर बच्चे की हत्या की साजिश रची और उसे अंजाम दिया. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने करौटा–राजगीर को करीब एक घंटे तक जाम कर दिया था और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की थी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर सघन पूछताछ की, जिसमें कई अहम सुराग मिले. इसके आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है. साथ ही इस हत्याकांड में अन्य लोगों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि यदि जांच में और नाम सामने आते हैं तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है