शराब के दो धंधेबाजों को किया गिरफ्तार

थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग -अलग स्थानों पर छापेमारी कर दो शराब धंधेबाज को शराब डिलेवरी करते हुए शराब के साथ गिरफ्तार किया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | June 21, 2025 9:49 PM

इसलामपुर. थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग -अलग स्थानों पर छापेमारी कर दो शराब धंधेबाज को शराब डिलेवरी करते हुए शराब के साथ गिरफ्तार किया. इसलामपुर थानाध्यक्ष अनील कुमार पाण्डेय ने बतलाया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि इसलामपुर नगर के राणा प्रताप नगर मुहल्ले मे शराब धंधेबाज के द्वारा शराब की डिलेवरी की जा रही है. प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस उक्त नगर के राणाप्रताप नगर मुहल्ला में छापेमारी कर शराब डिलेवरी करते हुए 180 मि०ली० का नौ पीस फ्रुटी विदेशी शराब के पाउच के साथ राणा प्रताप नगर मुहल्ला निवासी शराब धंधेबाज चंदन कुमार को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. दूसरी ओर पुलिस ने इसलामपुर थाना क्षेत्र के शरीफाबाद गांव मे छापेमारी कर आठ लीटर देशी चुलाई शराब के साथ राहुल कुमार उर्फ बुधानी नामक शराब धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दोनों शराब धंधेबाज के विरुद्ध पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है