किसान हत्याकांड के दो आरोपियों ने किया आत्मसमर्पण

कोरमा थाना क्षेत्र के गगौर में गत 3 जनवरी को दिनदहाड़े एक किसान नंदन यादव को गोली मारकर हत्या करने के मामले में फरार चल रहे 3 आरोपी ने पुलिस दबिश में कोर्ट के समक्ष आत्मसर्पण कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 27, 2025 8:45 PM

शेखपुरा. कोरमा थाना क्षेत्र के गगौर में गत 3 जनवरी को दिनदहाड़े एक किसान नंदन यादव को गोली मारकर हत्या करने के मामले में फरार चल रहे 3 आरोपी ने पुलिस दबिश में कोर्ट के समक्ष आत्मसर्पण कर दिया. बृहस्पतिवार को जिन दो आरोपियों ने कोर्ट के समक्ष सरेंडर किया. उसमें राजा राम यादव तथा उसका पुत्र रामजन्म यादव शामिल है. इसके पहले इस कांड का मुख्य आरोपी मन्नू यादव भी आत्म समर्पण कर चूका है. इस बाबत कोरमा थाना अध्यक्ष आयुष कुमार ने बताया कि इस घटना के 6 फरार आरोपियों के घरों के ऊपर गत शनिवार को कोरमा थाना पुलिस ने ढोल बाजा बजाकर इस्तहार चिपकाई थी. उन्होंने बताया की हत्या के संबंध में मृतक की विधवा सुधा देवी द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में गांव के ही 7 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड का एक आरोपी हीरामन यादव पिछले माह निकटवर्ती लखीसराय जिला अंतर्गत कवैया थाना क्षेत्र स्थित अपने ससुराल से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. जबकि मामले के अन्य 6 नामजद अभियुक्त फरार चल रहे थे. जिनकी गिरफ्तारी न होने पर सिविल कोर्ट शेखपुरा द्वारा कुर्की की कार्रवाई के पूर्व इस्तहार निर्गत किया गया था. पुलिस ने बताया कि मृतक अगुआ बनकर मन्नू यादव के चचेरे इकलौते भाई लोरिक यादव की शादी कुछ माह पहले लोरिक के पिता के कहने पर करवा दिया था. इसी को लेकर हत्या कर दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है