सुशासन व डबल इंजन की सरकार पर किया भरोसा

172 बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र में इस बार महागठबंधन समर्थित कांग्रेस के बाहरी प्रत्याशी उमैर खान ने एनडीए समर्थित भाजपा के स्थानीय प्रत्याशी डॉ़ सुनील कुमार की जीत को काफी आसान बना दिया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | November 14, 2025 10:45 PM

बिहारशरीफ. 172 बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र में इस बार महागठबंधन समर्थित कांग्रेस के बाहरी प्रत्याशी उमैर खान ने एनडीए समर्थित भाजपा के स्थानीय प्रत्याशी डॉ़ सुनील कुमार की जीत को काफी आसान बना दिया. डॉ़ सुनील वर्ष 2005 में पहली बार जदयू के टिकट पर विधायक बनें. लेकिन वह वर्ष 2015 में भाजपा में शामिल हो गये और इस बार डॉ़ सुनील कुमार छठी बार विधायक बनें और वे निवर्तमान वन एवं पर्यावरण मंत्री हैं. बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र से पिछले पांच टर्म से लगातार विधायक रहने के दौरान डॉ़ सुृनील कुमार ने विकास के कई कार्य किये़ सुशासन बाबू की सरकार में महिलाओं को रोजगार के लिये दस दस हजार रूपये खाते में भेजना और घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक नि:शुल्क बिजली देने से मतदाताओं की गोलबंदी इनके पक्ष में हुई. साथ ही बिहारशरीफ शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिये कुल 43 विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने का फायदा भी एनडीए प्रत्याशी डॉ़ सृनील कुमार को मिला है. इसलिये मतदाताओं ने एक बार फिर सुशासन बाबू की डबल इंजन की सरकार पर भरोसा जताया है.

डॉ़ सुनील कुमार का विधायक के रूप में कार्यकाल :

– 2005 (फरवरी): जदयू के टिकट पर पहली बार विधायक बनें

– 2005 (अक्टूबर): जदयू के टिकट पर दूसरी बार विधायक बनें

– 2010: जदयू के टिकट पर तीसरी बार विधायक बनेंं

– 2015: भाजपा के टिकट पर चौथी बार विधायक बनें

– 2020: भाजपा के टिकट पर पांचवीं बार विधायक बनें

किस प्रत्याशी को कितना मिला वोट :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है