त्रिपुरिया फुटबॉल क्लब ने जीता आजाद हिंद क्लब टूर्नामेंट
स्थानीय प्रखंड के गौरव नगर स्थित खेल मैदान में आयोजित आजाद हिंद क्लब फुटबॉल टूर्नामेंट का आज फाइनल मुकाबले काफी रोमांचक रहा. जिसमें त्रिपोलिया फुटबॉल क्लब तेलहाड़ा और एनसीसी फुटबॉल क्लब परवलपुर के बीच मुकाबला हुआ.
परवलपुर. स्थानीय प्रखंड के गौरव नगर स्थित खेल मैदान में आयोजित आजाद हिंद क्लब फुटबॉल टूर्नामेंट का आज फाइनल मुकाबले काफी रोमांचक रहा. जिसमें त्रिपोलिया फुटबॉल क्लब तेलहाड़ा और एनसीसी फुटबॉल क्लब परवलपुर के बीच मुकाबला हुआ. सबसे पहले परवलपुर की टीम ने फाइनल मैच का खेल खेली. इस टीम ने पहला गोल कर बढ़त बनाया उसके उपरांत त्रिपोलिया फुटबॉल क्लब में लगातार तीन गोलकर तीन एक से शील्ड पर कब्जा जमा लिया. फाइनल मैच का शुभारंभ पूर्व विधान परिषद राजेश कुमार उर्फ राजू गोप के द्वारा किया गया. मैच का समापन पर परवलपुर थाना अध्यक्ष पप्पू कुमार सिंह, परवलपुर प्रखंड के जिला परिषद सदस्य उदय नंदन प्रसाद, परवलपुर नगर पंचायत के उपमुख्यपार्षद अक्षय कुमार, आयोजक रवि भूषण के द्वारा उपविजेता को कप और 11000 रुपए का चेक दिया गया, वहीं विजेता को 21000 का चेक एवं विजेता कप दी गई. मैन ऑफ द सीरीज मैच, ऑफ मैन ऑफ द सीरीज त्रिपोलिया फुटबॉल क्लब के खिलाड़ी को घोषित किया गया उन्हें भी शिल्ड देकर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
