सरकारी स्कूलों में हर घर तिरंगा कार्यक्रम
जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में ''''हर घर तिरंगा'''' कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यक्रम स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त तक आयोजित किया जायेगा.
बिहारशरीफ. जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में ””””””””हर घर तिरंगा”””””””” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यक्रम स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त तक आयोजित किया जायेगा. कार्यक्रम के तहत विद्यालय स्तर पर तिरंगा- राखी प्रतियोगिता, तिरंगा पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, तिरंगा रंगोली प्रतियोगिता सांस्कृतिक कार्यक्रम, तिरंगा प्रदर्शनी आदि का आयोजन किया जा रहा है. हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत वुधवार को आरजीएल उच्च माध्यमिक विद्यालय छबीलापुर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. इस अवसर पर विद्यालय के मेंटोर शिक्षक अजय कुमार ने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत तिरंगा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, तिरंगा राखी प्रतियोगिता और तिरंगा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अमलेश कुमार जबकि तिरंगा राखी प्रतियोगिता में करिश्मा कुमारी, सुगनी कुमारी तथा मानसी कुमारी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया. इस अवसर पर शिक्षकों के द्वारा बच्चों को राष्ट्रीय एकता,अखंडता व सामाजिक सद्भाव के लिए प्रेरित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
