जिले में इवीएम और वीवीपीएटी की पारदर्शी ड्रॉ
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के तहत रविवार को जिले में एक महत्वपूर्ण एवं पारदर्शी प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न कराई गई.
बिहारशरीफ. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के तहत रविवार को जिले में एक महत्वपूर्ण एवं पारदर्शी प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न कराई गई. जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिलाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए ईवीएम और वीवीपीएटी मशीनों का सप्लीमेंट्री (पूरक) रैंडमाइजेशन किया गया. चुनावी प्रक्रिया में अधिकतम पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया. इस विशेष व्यवस्था की आवश्यकता के बारे में जिलाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि ईवीएम मशीनों की कमीशनिंग के दौरान कुछ मशीनें उपयोग योग्य नहीं पाई गई थीं. इन मशीनों के स्थान पर जब अतिरिक्त मशीनें प्राप्त हुईं, तो यह सुनिश्चित करने के लिए कि किसी भी प्रकार का कोई संदेह न रहे, एक बार फिर से रैंडमाइजेशन की प्रक्रिया कराई गई. इसका प्रमुख उद्देश्य पूरी तरह से खुली किताब की नीति के साथ चुनाव की शुचिता को कायम रखना था. यह सम्पूर्ण कार्यवाही बिहारशरीफ स्थित सोगरा हाई स्कूल में आयोजित की गई, जिसमें संबंधित निर्वाचन प्रेक्षक, सभी विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचन पदाधिकारी, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और विभिन्न अभ्यर्थी शामिल हुए. जिलाधिकारी ने इस बात पर जोर दिया कि हर कदम पर सभी की सहमति को अत्यधिक महत्व दिया गया. प्रक्रिया प्रारंभ करने से पूर्व सभी उम्मीदवारों एवं दलों के प्रतिनिधियों को पूरी जानकारी दी गई और उनकी सहमति के उपरांत ही डाटा को फ्रीज किया गया. रैंडमाइजेशन प्रक्रिया के पश्चात तैयार हार्ड कॉपी पर मौजूद सभी प्रेक्षकों, निर्वाचन अधिकारियों और उम्मीदवारों, प्रतिनिधियों ने अपने-अपने हस्ताक्षर कर इस पर मुहर लगा दी. रिकॉर्ड पर दर्ज पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया. जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने स्पष्ट किया कि जिले में चुनाव की शुचिता उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसीलिए निर्वाचन प्रक्रिया के प्रत्येक चरण में सभी अभ्यर्थियों और पर्यवेक्षकों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है, ताकि लोकतंत्र के इस महापर्व में जनता का पूर्ण विश्वास बना रहे. इस सप्लीमेंट्री रैंडमाइजेशन के माध्यम से जिले में चुनावी तैयारियों को एक नई विश्वसनीयता प्राप्त हुई है और जनमानस में ईवीएम-वीवीपीएटी प्रक्रिया को लेकर उठने वाले प्रश्नों का समाधान भी हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
