विभिन्न विभागों में कार्यरत सैकड़ो कर्मियों का स्थानांतरण

लंबे अरसे से कार्यरत विभिन्न विभागों के कर्मियों को डीएम आरिफ अहसन के निर्देश पर इधर से उधर स्थानान्तरित किया गया है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | June 20, 2025 9:45 PM

शेखपुरा. लंबे अरसे से कार्यरत विभिन्न विभागों के कर्मियों को डीएम आरिफ अहसन के निर्देश पर इधर से उधर स्थानान्तरित किया गया है. इस संबंध में बताया जाता है कि कई कर्मी लंबे अरसे से एक ही स्थान पर कार्यरत थे. स्थानांतरण की कार्रवाई पर अगर नजर दौड़ाई जाए तो आईसीडीएस अंतर्गत शेखपुरा जिला के विभिन्न परियोजना कार्यालय एवं जिला प्रोग्राम कार्यालय में कार्यरत, सांख्यिकी सहायक एवं लिपिक को एक स्थान से हटाकर दूसरे स्थान पर भेजा गया है. इस दौरान कुल 04 सांख्यिकी सहायक एवं 06 लिपिक को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजा गया एवं उन्हें अगले 5 दिनों के अंदर नव स्थापित कार्यालय में योगदान देने को कहा गया. इसी प्रकार आईसीडीएस अंतर्गत विभिन्न परियोजना कार्यालय में कार्यरत कुल पांच परिचारी का स्थानांतरण अलग-अलग प्रखंड स्थित परियोजना कार्यालय एवं जिला प्रोग्राम कार्यालय में किया गया. वहीं जिला राजस्व शाखा ने बेल्ट्रॉन बिहार पटना के माध्यम से जिला व अंचल कार्यालय अंतर्गत कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर को कार्यहित एवं प्रशासनिक दृष्टिकोण से अलग-अलग स्थान पर स्थानांतरण किया. इस दौरान कुल 20 डाटा एंट्री ऑपरेटर को इधर से उधर किया गया. वहीं इसके अलावा समाहरणालय स्थित पंचायत शाखा द्वारा जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत, पंचायत समिति व एवम जिला कार्यालय में पदस्थापित कार्यपालक सहायक डाटा एंट्री ऑपरेटर को भी स्थानांतरित किया गया. इस दौरान कुल 23 डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं 27 कार्यपालक सहायक का स्थानांतरण किया गया.पंचायत शाखा द्वारा ही कुल 09 लेखपाल सह आईटी सहायक को स्थानांतरित किया गया. जबकि जिला ग्रामीण विकास अभिकरण विभाग द्वारा मनरेगा के तहत 33 पंचायत रोजगार सेवक, 08 पंचायत तकनीकी सहायक, 05 कनीय अभियंता ,02 कंप्यूटर ऑपरेटर, 04 कार्यपालक सहायक एवं तीन लेखपाल को स्थानांतरित किया गया है. वहीं पंचायत शाखा द्वारा ही विभिन्न पंचायत में कार्यरत 21 पंचायत सचिवों का स्थानांतरण किया गया है जबकि आरटीपीएस कार्यायलयों में कार्यरत 21 कार्यपालक सहायक एवं आठ आईटी सहायक का भी स्थानांतरण किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है