25 शरारती तत्वों का किया गया स्थानांतरण

जिले में पर्व-त्योहार और विधानसभा चुनाव 2025 को ध्यान में रखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने 25 शरारती तत्वों का थाना स्थानांतरण कर दिया है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | June 30, 2025 9:11 PM

बिहारशरीफ. जिले में पर्व-त्योहार और विधानसभा चुनाव 2025 को ध्यान में रखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने 25 शरारती तत्वों का थाना स्थानांतरण कर दिया है. यह कार्रवाई जिला दंडाधिकारी कुंदन कुमार की अदालत में जिला अपराध नियंत्रण अधिनियम 2024 की धारा-3 के तहत की गई है. सभी 25 आरोपितों को अपने वर्तमान थाना क्षेत्र से हटाकर दूसरे थानों में नियमित उपस्थिति दर्ज कराने का आदेश दिया गया है. इन सभी आरोपितों को उनके नए निर्धारित थाना क्षेत्र में नियमित रूप से उपस्थिति दर्ज कराने का आदेश दिया गया है. साथ ही संबंधित थाने की पुलिस और प्रशासन को इसे कड़ाई से लागू कराने के निर्देश जारी किए गए हैं, ताकि जिले में किसी भी प्रकार की अशांति या कानून व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है