विस चुनाव को लेकर मास्टर ट्रेनर को दिया गया प्रशिक्षण

शहर के अभ्यास मध्य विद्यालय के सभागार में मास्टर ट्रेनरों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | September 19, 2025 9:31 PM

शेखपुरा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शेखपुरा के आलोक में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 शेखपुरा के शेखपुरा जिला अंतर्गत पड़ने वाले दोनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 169 शेखपुरा एवं 170 बरबीघा में निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर शहर के अभ्यास मध्य विद्यालय के सभागार में मास्टर ट्रेनरों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न विद्यालयों से चयनित 44 प्रशिक्षकों ने भाग लिया. इस मौके पर मुरारी प्रसाद ,रंजीत प्रसाद, आर्येंदु मानव, प्रभात कुमार, प्रमोद कुमार, मो.एहसान आलम, मो. नैयर, राखी सिंह, प्रीति कुमारी, चितरंजन भास्कर, अनामिका कुमारी, रश्मि किरण, रूपम भारती, सुधीर कुमार दास, अविनाश कुमार, मणि मोहन शर्मा सहित अन्य प्रशिक्षक शामिल थे. इस मौके पर रंजीत प्रसाद ने कहा कि मास्टर ट्रेनरों की जिम्मेवारी और भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है. मतदान के दौरान आने वाले संभावित तकनीकी चुनौतियां एवं उनके समाधान पर विशेष विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला. वही संस्थान के प्राचार्य मुरारी प्रसाद ने कहा कि मतदान प्रक्रिया के हर पहलू विशेष रूप से तकनीकी और एरर संबंधित सभी संभावित स्थितियों की पूरी जानकारी होनी चाहिए ताकि वह आगे प्रशिक्षण में भाग लेने वाले मतदान कर्मियों को सही दिशा निर्देश दे सके. साथ ही इसमें मुख्य रूप से बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, वीवीपैट तथा सभी मतदान कर्मियों के कार्य पर चर्चा की गई.इसके साथ ही मशीनों में आने वाले त्रुटि का निदान भी बताया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है