ट्रैफिक सिग्नल फेल होने से यातायात व्यवस्था चरमराई

शहर के प्रमुख चौराहों पर चार दिनों से ट्रैफिक सिग्नल काम नहीं कर रहे हैं, जिससे यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो गयी है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | April 14, 2025 10:20 PM

बिहारशरीफ. शहर के प्रमुख चौराहों पर चार दिनों से ट्रैफिक सिग्नल काम नहीं कर रहे हैं, जिससे यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो गयी है. गुरुवार को आए तूफान के बाद से अधिकांश चौक-चौराहों पर सिग्नल लाइटें केवल पीली ही जल रही है. अस्पताल चौक, सोहसराय सहित शहर के अधिकांश प्रमुख चौराहे ट्रैफिक सिग्नल प्रभावित हुआ है. अस्पताल चौक पर ट्रैफिक सिग्नल के उपकरण बिखरे पड़े हैं. सूत्रों के अनुसार, गुरुवार को आयी तेज आंधी-तूफान में ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम को भारी नुकसान पहुंचा है. अस्पताल चौक पर सिग्नल के कई उपकरण उखड़कर गिर गए थे, जो अभी तक ठीक नहीं किए जा सके हैं. यातायात नियंत्रण पूरी तरह बिगड़ गया है. सुरक्षा व्यवस्था पर भी असर पड़ा है. दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है. प्रशासन की तकनीकी टीम समस्या को ठीक करने में लगी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है