गढपर मंदिर परिसर का पेड़ गिरने से आवागमन बाधित
बिहार थाना क्षेत्र के गढ़पर मोहल्ले में 19 अक्टूबर को दोपहर अचानक 400 वर्ष पुराना विशाल नीम का पेड़ गिर गया था.
बिहारशरीफ. बिहार थाना क्षेत्र के गढ़पर मोहल्ले में 19 अक्टूबर को दोपहर अचानक 400 वर्ष पुराना विशाल नीम का पेड़ गिर गया था. पेड़ के गिरने से आसपास की गली और मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया, जिससे स्थानीय लोगों और वाहनों का आवागमन बाधित हो गया है. यह घटना अचानक हुई और आसपास के लोगों के लिए आश्चर्यजनक रही. नीम के पेड़ के गिरने से पास के कई मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि पेड़ का तना और शाखाएं बहुत बड़ी और भारी हैं, जिसे बिना क्रेन के हटाना मुश्किल है. वहीं, पेड़ के गिरने से वाहन को भी नुकसान पहुंचा है. सुजीत कुमार तिवारी का वाहन भी इस घटना में क्षतिग्रस्त हुआ. इसके अलावा पास के घरों की छत और दीवारों को भी नुकसान पहुंचा है, फॉरेस्ट विभाग के कर्मी और स्थानीय प्रशासन घटना स्थल पर पहुंच गए हैं. लेकिन नीम का तना बहुत बड़ा और भारी है, इसलिए इसे हटाने के लिए क्रेन और अन्य उपकरणों की जरूरत होगी. फिलहाल मलबा हटाने और मार्ग को खोलने का कार्य शुरू किया गया है, ताकि आवागमन जल्द सुचारू हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
