तालाब में गिरी ट्रैक्टर, चालक की हुई दर्दनाक मौत

नूरसराय थाना क्षेत्र के बारा खुर्द गांव में सोमवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक अनियंत्रित ट्रैक्टर पास के तालाब में जा गिरा, जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई.

By SANTOSH KUMAR SINGH | October 18, 2025 9:50 PM

बिहारशरीफ. नूरसराय थाना क्षेत्र के बारा खुर्द गांव में सोमवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक अनियंत्रित ट्रैक्टर पास के तालाब में जा गिरा, जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर खेत की ओर जा रहा था तभी अचानक उसका नियंत्रण बिगड़ गया और वह सीधे तालाब में जा पलटा. घटना के बाद आस-पास के ग्रामीण दौड़ पड़े और चालक को निकालने का भरसक प्रयास किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. ग्रामीणों की मदद से चालक को बाहर निकाला गया, परंतु उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही नूरसराय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल, बिहारशरीफ भेज दिया. मृतक चालक की पहचान गोरे लाल यादव, पिता जवाहर यादव, निवासी पतुआना गांव के रूप में की गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला दुर्घटना का प्रतीत होता है. ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है. घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है