मूसलाधार बारिस से फसलें हो रही बर्बाद

बेमौसम बारिश ने खरीफ और रबी फसलों में किसानों को भारी नुकसान पहुंचाया है. बंगाल की खाड़ी से उठे मोंथा चक्रवात के बाद शेखपुरा में लगातार तीसरे दिन बारिश का दौर जारी है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | October 31, 2025 10:14 PM

शेखपुरा. बेमौसम बारिश ने खरीफ और रबी फसलों में किसानों को भारी नुकसान पहुंचाया है. बंगाल की खाड़ी से उठे मोंथा चक्रवात के बाद शेखपुरा में लगातार तीसरे दिन बारिश का दौर जारी है. शुक्रवार को तीसरे दिन हुए मूसलाधार बारिश ने जहां किसानों की कमर तोड़ दी. वहीं, शहरी क्षेत्र में जलजमाव से हालात नारकीय हो गया है. विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण को लेकर मतदान से ठीक 6 दिन पूर्व मूसलाधार बारिश ने राजनीतिक गतिविधि पर भी बुरा प्रभाव डाला है. प्रत्याशी चुनावी सभा, रैली एवं रोड शो के आयोजनों को लेकर परेशान दिख रहे. मूसलाधार बारिश के इस दौर ने ठंड को भी बढ़ा दिया है. मौसम के बदलते तेबर से सदर अस्पताल शेखपुरा के ओपीडी में सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों की संख्या भी बढ़ा दी हैं. कुल मिलाकर अक्टूबर के अंतिम महीने में बारिश के इस दौर ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. दोहरीमार झेल रहे टाल क्षेत्र के किसान बेमौसम बारिश का तीसरे दिन जारी दौर ने घाटकुसुम्भा प्रखंड के टाल क्षेत्र से जुड़े किसानों की कमर तोड़ दी है. इस वर्ष मूसलाधार बारिश और नदियों में उफान के कारण घाटकुसुंभा प्रखंड का टाल इलाका बाढ़ की स्थितियों से जुझता रहा. करीब एक माह बाद रबी फसल लगाने जैसे ही प्रारंभ हुआ वैसे ही मूसलाधार बारिश ने किसानों के मंसूबे पर पानी फेर दिया. घाटकुसुंभा के किसान संजय महतो ने बताया कि प्रखंड में रबी फसल की लगौनी रफ्तार पकड़ रही थी. जिन किसानों ने रबी, तिलहन और दलहन फसल लगाया है, वह पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा. ऐसी स्थिति में किसानों को दोबारा लगौनी के लिए खेतों को सूखने का इंतजार करना पड़ेगा. धान फसल में भी हुआ भारी नुकसान छठ पर्व समापन के पूर्व ही जिले में छिटपुट धान की कटनी शुरू हो गई थी. धान की कटनी के बाद फिलहाल पातन खेतों में ही पसरा है. इसी दरमियान मूसलाधार बारिश शुरू हो जाने से धान का फसल खेतों में ही सड़ने लगा. हसनगंज गांव के किसान सुधीर महतो ने बताया कि अधिकांश खेतों में धान फूट चुका है. लेकिन मूसलाधार बारिश के बाद धान पकने से पहले ही खेतों में जमींदोज हो गया. ऐसी स्थिति में धान का फसल बर्बाद हो रहा है. किसानों ने की मुआवजे की मांग बेमौसम बारिश के बाद खेतों में बर्बाद हो रहे धान फसल को लेकर अब किसानों ने मुआवजे की मांग की है. हुसैनाबाद के किसान दिनेश प्रसाद ने बताया कि खेती में लगातार हो रहे नुकसान से किसान पहले ही आर्थिक तंगी को झेल रहा है. ऐसी स्थिति में एक बार फिर बेमौसम मूसलाधार बारिश ने रबी और धान के फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है. बे मौसम बारिश से हुए नुकसान का आकलन कर जिला प्रशासन से किसानों ने मुआवजे की प्रक्रिया को अबिलंब पूरा करने की मांग किया है. शहरी क्षेत्र में जलजमाव से नारकीय स्थिति मूसलाधार बारिश के बाद शुक्रवार को शहरी क्षेत्र के कई हिस्सों में जलजमाव के कारण नारकीय स्थिति उत्पन्न हो गया. मुख्य सड़क किनारे एवं गलियों में जलजमाव से लोगों को काफी परेशानी होने लगी. शहर के बंगाली पर मोहल्ले में कई स्थानों पर जलजमाव एवं कीचड़ के कारण लोग परेशान है. शहर के सदर अस्पताल भवन परिसर के बाहर भी जल जमाव से मरीज एवं उनके परिजनों को परेशानियां हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है