एकंगरसराय में आज होगी प्रशांत किशोर की जनसभा

जन सुराज अभियान के तहत प्रशांत किशोर आज नालंदा जिले के एकंगरसराय प्रखंड में जनसभा को संबोधित करेंगे.

By SANTOSH KUMAR SINGH | June 27, 2025 8:55 PM

बिहारशरीफ. जन सुराज अभियान के तहत प्रशांत किशोर आज नालंदा जिले के एकंगरसराय प्रखंड में जनसभा को संबोधित करेंगे. सभा एसएस अकादमी हाई स्कूल परिसर में होगी. जहां बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की उम्मीद है. प्रशांत किशोर के स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों और फूल-मालाओं की तैयारी की है. ””””””””बदलाव यात्रा”””””””” 20 मई को सारण जिले से शुरू हुई थी और इसका उद्देश्य बिहार में सुशासन और व्यवस्था परिवर्तन है. प्रशांत किशोर सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं ताकि लोगों से सीधा संवाद स्थापित किया जा सके. जनसभा को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है