आज रेल महाप्रबंधक स्टेशनों का करेंगे निरीक्षण

आज ईसीआर जोन के रेल महाप्रबंधक(जीएम) छत्रसाल सिंह का नालंदा जिले में क्षेत्र भ्रमण है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | January 15, 2026 9:17 PM

बिहारशरीफ. आज ईसीआर जोन के रेल महाप्रबंधक(जीएम) छत्रसाल सिंह का नालंदा जिले में क्षेत्र भ्रमण है. प्राप्त जानकारी के अनुसार वे सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना के विभिन्न वर्कशॉप के साथ-साथ बख्तियारपुर, हरनौत, बिहारशरीफ स्टेशन के एवं राजगीर रेलवे पर विकास कार्य का निरिक्षण करेंगे. इसके साथ अन्य चीजों का भी निरिक्षण करेंगे. इस बख्तियारपुर-राजगीर रेलखंड का दोहरीकरण भी प्रस्तावित है. जिसको लेकर भी अपने कनिष्ठ अफ़सर से जानकारी लेंगे. ये साल का पहला भ्रमण कार्यक्रम है जिले में. जिसको लेकर हरनौत समेत विभिन्न स्टेशनों के स्टेशन प्रबंधक भी तैयारियां में गुरुवार को जुटे दिखें. हरनौत स्टेशन परिसर में स्थित लगे गुमटी, दुकान व जुगी-झोपडी को हटाया गया. दूसरी ओर हरेका में भी तैयारियां जोर-शोर से तैयारी चल रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है