सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवक जख्मी

हिलसा थाना क्षेत्र के बाईपास बाईपास पर बाइक दुर्घटना में बाइक पर सवार तीन युवक जख्मी हो गए.

By SANTOSH KUMAR SINGH | April 14, 2025 10:21 PM

हिलसा. हिलसा थाना क्षेत्र के बाईपास बाईपास पर बाइक दुर्घटना में बाइक पर सवार तीन युवक जख्मी हो गए. तीनों जख्मी युवक को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हिलसा मे लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सक के द्वारा बेहतर इलाज के लिये तीनों युवक को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जख्मी व्यक्ति की पहचान इस्लामपुर थाना क्षेत्र के हरबसपुर गांव निवासी लखन यादव के 23 वर्षीय से पुत्र सत्यम कुमार, शिवजी प्रसाद के 22 वर्षीय पुत्र प्रिंस राज एवं दगनराम के 25 वर्षीय पुत्र प्रवीण कुमार रूप में किया गया. सूत्रों के मुताबिक तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर पटना से अपने घर इस्लामपुर के हरबंशपुर जा रहे थे, तभी सामने से एक मवेशी आ गया जिसे बचाने के चक्कर में बाइक दुर्घटना में जख्मी हो गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है