एकरामा गांव से तीन वारंटी धराये

थाना पुलिस ने एकरामा गांव में छापेमारी कर तीन एनबीडब्ल्यू वारंटी को गिरफ्तार किया है. थाना अध्यक्ष देव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई

By SANTOSH KUMAR SINGH | October 12, 2025 8:47 PM

चेवाड़ा. थाना पुलिस ने एकरामा गांव में छापेमारी कर तीन एनबीडब्ल्यू वारंटी को गिरफ्तार किया है. थाना अध्यक्ष देव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा. गिरफ्तार वारंटियों की पहचान चंद्रिका यादव के पुत्र ऋषि यादव, देवकीनंदन यादव के पुत्र शतन यादव तथा शतन यादव के पुत्र पप्पू यादव के रूप में की गई है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि छापेमारी चेवाड़ा थाना पुलिस और सैफ जवानों की संयुक्त टीम द्वारा की गई. पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है