नालंदा के तीन लोगों की ट्रेन से कट कर हुई मौत
शुक्रवार को मेकरा हॉल्ट के निकट ट्रेन की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया.
बिहारशरीफ. शुक्रवार को मेकरा हॉल्ट के निकट ट्रेन की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल को प्राथमिक उपचार कर पटना रेफर कर दिया गया, जिसकी हालत गंभीर है. सभी नालंदा जिला के बेना थाना क्षेत्र अंतर्गत टारा पर के निवासी थे. मृतकों में जवाहर मांझी के पुत्र गोविंद मांझी (21), रविन्द्र मांझी के पुत्र जीतो मांझी (30) और स्व सौदागर मांझी के पुत्र रीतलाल मांझी (67) थे. वहीं घायल जगलाल मांझी (50) स्व सौदागर मांझी के पुत्र हैं. जानकारी के अनुसार, जगलाल मांझी के बेटे की शादी की बात पंडारक थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपकीता गांव में चल रही थी. शुक्रवार को छेका का रस्म होना था, एक जीप से करीब दो दर्जन लोग अपने गांव से मेकरा हॉल्ट के निकट पहुंचे. जहां पुलिया के नीचे पानी भरा था और आगे का रास्ता अवरुद्ध था. जीप वहीं खड़ी कर सभी उतर गये और गांव नजदीक होने की वजह से सभी पैदल ही रेलवे लाइन के किनारे होते हुए जा रहे थे. तभी अप लाइन पर विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन आ गयी और डाउन लाइन पर भी एक ट्रेन गुजर रही थी. हड़बड़ाहट में गोविंद मांझी, जीतो मांझी, रीतलाल मांझी और जगलाल मांझी विक्रमशिला की चपेट में आ गए और ट्रेन का झटका लगने से सभी घायल हो गये. सभी घायलों को लेकर स्थानीय लोग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंडारक पहुंचे,जहां चिकित्सकों ने गोविंद मांझी, जीतो मांझी और रीतलाल मांझी को मृत घोषित कर दिया जबकि जगलाल मांझी का प्राथमिक उपचार कर पटना रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे महकमे में हड़कंप मच गया और आनन फानन में रेल पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे.मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
