चंडी में एक ही रात तीन ज्वेलरी शॉप से चोरी

चंडी थाना क्षेत्र में बीती रात चोरों ने तीन ज्वेलरी दुकानों को निशाना बनाकर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | January 7, 2026 9:15 PM

चंडी (नालंदा). चंडी थाना क्षेत्र में बीती रात चोरों ने तीन ज्वेलरी दुकानों को निशाना बनाकर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया. थाना से चंद दूरी पर स्थित चंडी ग्रामीण बैंक के मार्केट में चल रहे हिमांशु ज्वैलर्स और बैंक के पीछे स्थित पूजा ज्वेलर्स तथा जैतीपुर स्थित राधा कृष्ण ज्वैलर्स में चोरों ने धावा बोलते हुए करीब 18 किलो चांदी, 105 ग्राम सोना, 80 हजार रुपये नकद और लगभग एक लाख रुपये मूल्य के मोती-मूंगा की चोरी कर ली. एक ही रात तीन दुकानों में चोरी की घटना सामने आने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय दुकानदारों और ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. लोगों ने रात्रि गश्ती को लेकर चंडी थाना पुलिस पर नाराजगी जताते हुए सवाल खड़े किए कि रात में पुलिस की पेट्रोलिंग आखिर कहां थी. वहीं राधा कृष्ण ज्वैलर्स से करीब 8 किलो चांदी, 45 ग्राम सोना और 20 हजार रुपये नकद की चोरी हुई. वहीं दूसरी जगह हिमांशु ज्वैलर्स से लगभग 5 किलो चांदी, 30 ग्राम सोना तथा करीब एक लाख रुपये मूल्य के मोती-मूंगा चोरी कर लिए गए. वहीं पूजा ज्वैलर्स से करीब 6 किलो चांदी, 30 ग्राम सोना और 60 हजार रुपये नकद चोर ले उड़े. घटना की सूचना मिलते ही चंडी थानाध्यक्ष सुमन कुमार मौके पर पहुंचे और तीनों दुकानों का निरीक्षण किया. पुलिस द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि चोरी के मामले में आवेदन प्राप्त हो गया है. पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है. जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है