बिजली चोरी के मामले में तीन प्राथमिकी दर्ज
बिजली चोरी को लेकर साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा शेखोपुरसराय थाना में तीन अलग-अलग प्राथमिक की दर्ज कराई गई है.
शेखपुरा. बिजली चोरी को लेकर साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा शेखोपुरसराय थाना में तीन अलग-अलग प्राथमिक की दर्ज कराई गई है. इस संबंध में जानकारी देते हुए विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के कनीय अभियंता नेसार अहमद ने बताया कि बिजली चोरी की घटना के सूचना पर कंपनी द्वारा छापामारी दल का गठन किया गया था. सहायक अभियंता राहुल कुमार और मानव बल श्रवण चौहान के साथ कैलाश नगर पांची में कैलाश पंडित के पुत्र राधेश्याम पंडित के घरेलू परिसर में विद्युत चोरी करते देखा. वहां मीटर बाईपास पर बिजली ऊर्जा चोरी की जा रही थी. उनके खिलाफ 29,126 रूपए बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसी प्रकार बृज यादव के पुत्र मन्नू यादव के खिलाफ 5488 रुपए की बिजली चोरी पकड़ी गई. टीम द्वारा शेखोपुरसराय गांव में सुधीर सिंह के मकान में किराएदार के रूप में रहने वाले लखन साव के पुत्र सुरेश साव को भी बिजली चोरी करते पकड़ी . उनके खिलाफ घरेलू परिसर पर 11,349 रूपए का जुर्माना लगाते हुए और व्यावसायिक प्रतिष्ठान में 49,517 रुपए उगाही को लेकर प्राथमिक की दर्ज कराई गई है. इस संबंध में पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज करते हुऐ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
