तीन दिवसीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

समाहरणालय मैदान में आयोजित तीन दिवसीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का शनिवार की शाम समापन हुआ.

By SANTOSH KUMAR SINGH | October 11, 2025 9:34 PM

शेखपुरा. समाहरणालय मैदान में आयोजित तीन दिवसीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का शनिवार की शाम समापन हुआ. इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ तनवीर आलम और कला संस्कृति एवं जिला खेल पदाधिकारी सुजीत कुमार सुमन ने विजेता-उपविजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया. प्रदर्शन करने वाले तीन दिवसीय खेल में 14 तरह के खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया.पांच किलोमीटर की बालिका वर्ग की दौड़ में शिवानी कुमारी विजेता बनी.वहीं रिंकी कुमारी उपविजेता रही.बालक वर्ग के पांच किलोमीटर की दौड़ में नॉलेज कुमार विजेता बना.जबकि,कुंदन कुमार ने दूसरा,सुजीत कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया. तीन किलोमीटर के दौड़ में अमित कुमार ने अव्वल स्थान हासिल किया.जबकि विकास कुमार ने दूसरा और रोहित ने तीसरा स्थान प्राप्त किया.वहीं,तीन किलोमीटर की बालिका वर्ग में छोटी कुमारी ने पहला स्थान प्राप्त किया.जबकि,मुस्कान कुमारी ने दूसरा और रेखा कुमारी ने तीसरा स्थान हासिल किया. जिसमें फुटबॉल अंडर 14, बालक वर्ग में मध्य विद्यालय चारुआंवा विजेता रहा, जबकि उच्च विद्यालय में निमी उपविजेता रहा. इसी तरह से अंडर 17 बालक वर्ग के स्पर्धा में राजराजेश्वर स्कूल बरबीघा विजेता, इस्लामिया स्कूल उप विजेता बना. इसी तरह से अंदर-19 बालक वर्ग के फुटबॉल खेल प्रतियोगिता में मारिया आश्रम विद्यालय शेखपुरा विजेता बना. जबकि उच्च विद्यालय निमी उपविजेता बनने का गौरव हासिल किया. अंडर 17 खो खो बालक वर्ग स्पर्धा में संत मैरी विजेता और 2 हाई स्कूल बरबीघा उप विजेता बना. जबकि अंदर-19 खो खो बालक वर्ग के स्पर्धा में हाई स्कूल बरबीघा विजेता, संत मेरीइग्लिश स्कूल उप विजेता रहा. इसी तरह से अंदर 14 खो खो बालक वर्ग के स्पर्धा संत मैरी इंग्लिश स्कूल बरबीघा विजेता तथा डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल बरबीघा उपविजेता बना.वही, हैंडबॉल अंडर 14 में राजराजेश्वर उच्च विद्यालय ने विजेता बनने का गौरव हासिल किया. जबकि ,संस्कार पब्लिक स्कूल शेखपुरा अपविजेता बना. अंडर 17 बालक हैंडबॉल में उच्च विद्यालय बरबीघा विजेता और ऊषा पब्लिक स्कूल शेखपुरा उप विजेता बना. अंडर-19 हैंडबॉल में संस्कार पब्लिक स्कूल विजेता और डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल उप विजेता बना.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है