छापेमारी में फरार तीन आरोपित गिरफ्तार
करंडे थाना पुलिस ने बेलछी गांव में सीआरपीएफ बलों तथा जिला बल के जवानों की सहायता से छापामारी कर लंबे अरसे से फरार चल रहे 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
शेखपुरा. करंडे थाना पुलिस ने बेलछी गांव में सीआरपीएफ बलों तथा जिला बल के जवानों की सहायता से छापामारी कर लंबे अरसे से फरार चल रहे 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए फरार आरोपियों में बेलछी गांव निवासी साधु मांझी का पुत्र विक्की कुमार, नारायण मांझी का पुत्र नागेश्वर मांझी तथा लक्ष्मण मांझी का पुत्र देबू मांझी बताया गया है. छापामारी का नेतृत्व करंडे थानाध्यक्ष विनय कुमार ने किया. गिरफ्तार तीनो फरार आरोपियों को पुलिस निगरानी में शुक्रवार को जेल भेज दिया गया. इस बाबत थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि पांच साल पहले गिरफ्तार आरोपियों ने गली विवाद को लेकर अपने पड़ोसियों के ऊपर कातिलाना हमला बोलकर दूसरे पक्ष के 4 लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया था. घटना के संबंध में घायल की शिकायत पर एक प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज कराई गई थी. उक्त मामले में 8 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
