छोटी पोखर के अस्तित्व पर अतिक्रमण का खतरा

चेवाड़ा नगर पंचायत के मुख्य बाजार स्थित छोटी पोखर के अस्तित्व पर अतिक्रमण कारियों का खतरा मंडरा रहा है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | November 19, 2025 8:54 PM

शेखपुरा. चेवाड़ा नगर पंचायत के मुख्य बाजार स्थित छोटी पोखर के अस्तित्व पर अतिक्रमण कारियों का खतरा मंडरा रहा है. मुख्य बाजार का यह तालाब करीब पांच एकड़ भू भाग में फैला है. यह तालाब कभी चेवाड़ा वासियों के लिए बेहद उपयोगी हुआ करता था. लेकिन चारो ओर से अतिक्रमण कारियो के द्वारा लगातार तालाब भरने के कारण तेजी से इसका आकार सिकुड़ता जा रहा है. नगर पंचायत सदर बाजार का एक मात्र एतिहासिक छोटी पोखर का अस्तित्व मिटता जा रहा है. इस तलाब के चारों ओर से लोग अतिक्रमण कर चुके हैं. तालाब में लगातार गन्दगी और पोलीथिन फेंके जाने के कारण तालाब का पानी भी पूरी तरह दूषित हो गया है. दूषित पानी आस पास की आबादी और शहर वासियों के लिए मुसीबत खड़ी कर रहा है.

गांव की आधी आबादी इस तालाब का करते थे उपयोग.

जानकारी के अनुसार आज से 25 साल पहले तक छोटी पोखर लोगों के लिए जल का मुख्य स्रोत माना जाता था. गांव की आधी आबादी इस तालाब का पानी पीने के अलावे अन्य घरेलू कार्यों में उपयोग करते थे. सुबह से शाम तक लोगों की भीड़ रहती थी. इस तलाब का मत्स्य पालन के लिए हर वर्ष टेंडर हुआ करता था. प्रशासन की देख रेख के अभाव में यह अतिक्रमणकारियों की भेंट चढ़ गया है. स्थानीय निवासी मनोज कुमार , कारु कुमार , दिनेश कुमार महेश कुमार ने बताया की इस तलाब में सालों भर पानी रहता था. लेकिन चारों ओर से इसपर कब्जा जमा लेने और शहर की गन्दगी फेंकने से अस्तित्व मिट रहा है.

आधे दर्जन जलस्रोत पर भी अतिक्रमण है जारी.

स्थानीय लोगों ने बताया की नगर पंचायत के आधे दर्जन से अधिक जलस्रोत पर अतिक्रमण का सिलसिला जारी है. इसका बुरा प्रभाव भू जलस्तर में लगातार गिरावट के रूप बताया जा रहा है. चेवाड़ा नगर पंचायत के आजाद मोहल्ले का तालाब ढोभरा के नाम से जाना जाता है. आजाद मोहल्ले के मवेशी पालकों के लिए यह तालाब लाईफ लाइन थी. इस तालाब पर चारों ओर से लोग अतिक्रमण कर रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है