हिलसा में एक ही रात दो दुकानों से हजारों रुपये की संपत्ति चोरी

हिलसा शहर के बिहारी रोड स्थित डबल ट्रांसफाॅर्मर के समीप मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने दो किराना दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया.

हिलसा. हिलसा शहर के बिहारी रोड स्थित डबल ट्रांसफाॅर्मर के समीप मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने दो किराना दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान चोरों ने हजारों रुपये नकद समेत दुकानों में रखा कीमती सामान चोरी कर लिया. घटना के संबंध में गल्ला दुकान संचालक चिंटू कुमार एवं किराना दुकान संचालक कुंदन कुमार ने बताया कि वे सोमवार की शाम प्रतिदिन की तरह अपनी-अपनी दुकान बंद कर शहर के काजी बाजार मोहल्ला स्थित अपने घर चले गये थे. देर रात अज्ञात चोरों ने मौका पाकर दोनों दुकानों की छत से करकट हटाकर अंदर प्रवेश किया।चोरों ने एक दुकान से लगभग 5000 रुपये नकद, जबकि दूसरी दुकान से करीब 2000 रुपये नकद के अलावा सिगरेट, गोलकी, काजू, किशमिश, जीरा सहित अन्य किराना सामान पर हाथ साफ कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही हिलसा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की. इस संबंध में थाना अध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि चोरी की सूचना प्राप्त हुई है, मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही चोरों की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्र के दुकानदारों में भय का माहौल बना हुआ है. दुकानदारों ने पुलिस से रात्रि गश्ती बढ़ाने की मांग की है. गौरतलब है कि बीते 13 जनवरी को भी बिहारी रोड क्षेत्र में चोरों ने पांच गल्ला दुकानों को निशाना बनाया था. उस दौरान चोरों ने छत के रास्ते प्रवेश कर कई दुकानों के ताले तोड़ दिये थे और नकदी व सामान की चोरी की थी. इस घटना में ह्यूमन राइट्स डिफेंडर के नालंदा जिला अध्यक्ष बलराम कुमार की गल्ला दुकान भी चोरी हुआ था. वहीं, बीते रविवार की रात हिलसा थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव में अज्ञात चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए सोने-चांदी के आभूषण, कीमती कपड़े सहित अन्य सामान चोरी कर लिया. चोरी गयी संपत्ति की अनुमानित कीमत करीब 5.5 लाख रुपये बतायी जा रही है. इस मामले में पीड़ित रामाशीष रविदास ने सोमवार को हिलसा थाने में आवेदन देकर घटना की जानकारी दी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By AMLESH PRASAD

AMLESH PRASAD is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >