मतदान दिवस पर नहीं होगी इंटरनेट में रुकावट

आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान की प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी और सुचारु बनाने के लिए जिला प्रशासन ने एक अहम कदम उठाया है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | November 1, 2025 9:45 PM

बिहारशरीफ. आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान की प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी और सुचारु बनाने के लिए जिला प्रशासन ने एक अहम कदम उठाया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिलाधिकारी श्री कुंदन कुमार ने शनिवार को इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनियों के साथ एक समीक्षा बैठक आयोजित कर 6 नवंबर को होने वाले मतदान के दिन निर्बाध इंटरनेट सेवा सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए. बैठक का मुख्य उद्देश्य मतदान के दिन सभी मतदान केंद्रों से होने वाली लाइव वेबकास्टिंग और निर्वाचन आयोग के पीआरओ ऐप के संचालन में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न न होने देना है. डीएम ने स्पष्ट किया कि चुनाव जैसे संवेदनशील कार्य को सही ढंग से पूरा करवाना उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी है और इसमें तकनीकी व्यवधान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. डीएम कुंदन कुमार ने विशेष तौर पर सुदूर और ग्रामीण इलाकों में नेटवर्क की समस्या को दूर करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि ऐसे सभी क्षेत्रों, जहां आमतौर पर नेटवर्क कमजोर रहता है, वहां हाई-कैपेसिटी मोबाइल नेटवर्क की व्यवस्था हर हाल में की जाए. इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि लाइव स्ट्रीमिंग और डेटा ट्रांसफर में जरा सी भी रुकावट न आए. बैठक में जिले के वरीय अधिकारियों के अलावा बीएसएनएल, एयरटेल, जिओ, और वोडाफोन-आइडिया जैसी प्रमुख इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है