सात स्थानों पर ओपन जिम की करायी जा रही व्यवस्था

जिला खेल कार्यालय के द्वारा "मुख्यमंत्री खेल विकास योजना " अंतर्गत प्रतिस्पर्धात्मक खेलों में अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों को सुविधा प्रदान किये जाने हेतु जिला अंतर्गत विभिन्न स्थलों पर ओपन जिम की स्थापना कराया जा रहा है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | April 16, 2025 9:43 PM

शेखपुरा. जिला खेल कार्यालय के द्वारा “मुख्यमंत्री खेल विकास योजना ” अंतर्गत प्रतिस्पर्धात्मक खेलों में अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों को सुविधा प्रदान किये जाने हेतु जिला अंतर्गत विभिन्न स्थलों पर ओपन जिम की स्थापना कराया जा रहा है.इस संबंध में विशेष जानकारी देते हुए जिला खेल पदाधिकारी धर्मराज ने बताया कि जिला अंतर्गत कुल 07 स्थानों पर ओपन जिम का अधिष्ठान कराया जा रहा है. जिसमें समाहरणालय परेड मैदान, सम्राट अशोक भवन गिरिहिण्डा, मटोखर दह, आजाद मैदान चेवाड़ा, अरघौती पोखर, जखराज स्थान तथा अभ्यास मध्य विद्यालय, का खेल मैदान शामिल है. ओपन जिम में कुल 12 तरहों के उपकरण अधिष्ठापन कराये जा रहे है. जिसमें डबल साइडेड चेस्ट प्रेस मशीन, सिट-अप स्टेशन, मंकी क्लाइंबर, आउटडोर एयर वाटर, सिट अप बार्ड इत्यादि शामिल है.खेल पदाधिकारी ने बताया कि खेल विधा के राष्ट्रीय अथवा अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में जिस मानक स्तर के उपकरण इस्तेमाल होता है, उसी मानक अनरूप उपकरणों का अधिष्ठान करवाया जा रहा है. उन्होने यह भी बताया की जिला के कई खिलाड़ी राज्य एवं राष्ट्र स्तर पर अपनी प्रतिभा का छाप लगातार छोड़ रहे हैं. इन उपकरणों से खिलाड़ियों को प्रशिक्षण में सहायता मिलेगी.इसके साथ ही आमजन भी इसका उपयोग कर स्वास्थ्य लाभ ले सकते है. बच्चो के लिए भी यह विशेष मनोरजंन का केंद्र बनेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है