कटरा-वीआइपी फीडर में रहेगी बिजली गुल

03 जुलाई को शेखपुरा के वीआईपी और कटरा फीडर के बिजली उपभोक्ताओं का सुबह 7 से 10 बजे तक की बिजली सेवा बाधित रहेगी.

By SANTOSH KUMAR SINGH | July 2, 2025 9:07 PM

शेखपुरा. 03 जुलाई को शेखपुरा के वीआईपी और कटरा फीडर के बिजली उपभोक्ताओं का सुबह 7 से 10 बजे तक की बिजली सेवा बाधित रहेगी. इसको लेकर विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता राकेश कुमार और सहायक विद्युत अभियंता राजीव कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि जिले के बाजितपुर स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में शेखपुरा पावर सब स्टेशन से डेडीकेटेड इंजीनियरिंग फीडर की सेवा को स्टॉल करना है. जिसको लेकर सुरक्षा के लिहाज से विद्युत विभाग द्वारा कटरा और वीआईपी फीडर में तीन घंटे बिजली सेवा को बंद रहेगी. विद्युत कार्यपालक अभियंता राकेश कुमार ने कहा कि पावर सब स्टेशन से इंजीनियरिंग कॉलेज तक कई स्थानों पर वीआईपी फीडर और कटरा फीडर की लाइन को पार कर आगे तक जाना है. जिसको लेकर सुरक्षा के लिहाज से तीन फीडर में विद्युत आपूर्ति बाधित रखने की बात कही. इसके लिए उन्होंने अपने दोनों विद्युत फीडर से जुड़े उपभोक्ताओं से सुबह 7 बजे से पहले पानी सहित अन्य जरूरी काम को पूर्ण कर लेने की अपील की. गौरतलब है कि इंजीनियरिंग कॉलेज में इससे पहले बरबीघा फीडर से बिजली की सेवा दी जा रही थी.जिससे इंजीनियरिंग कॉलेज लो बोल्टेज सहित अन्य जरूरी उपकरणों को प्राप्त बिजली मिलने में परेशानी हो रही थी. जिसको लेकर इंजीनियरिंग प्रशासन द्वारा विद्युत विभाग को स्पेशल फीडर से बिजली सेवा देना का आग्रह किया. जिसके बाद बिजली विभाग ने पावर सब स्टेशन शेखपुरा से स्पेशल फीडर के तहत बिजली सेवा देगी जिसको लेकर 03 जुलाई को फाइनल काम होना है. इसको लेकर सुरक्षा के लिहाज से ग्रामीण एवं शहर पॉश इलाके में 3 घंटा बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है