खुले में जानवर छोड़ने पर लगेगा जुर्माना

शहर में अब कोई मालिक खुले में अवारा जानवरों की तरह अपने जानवरों को छोड़ देंगे तो उन्हें जुर्माना भरना पड़ेगा.

By SANTOSH KUMAR SINGH | August 27, 2025 9:38 PM

बिहारशरीफ. शहर में अब कोई मालिक खुले में अवारा जानवरों की तरह अपने जानवरों को छोड़ देंगे तो उन्हें जुर्माना भरना पड़ेगा. खास बात यह है कि अब ऐसे आवारा पशुओं की धरपकड़ की जायेगी और उन्हें पशु आश्रय स्थल में रखा जायेगा. लेकिन इसके पहले पशु आश्रय बनाया जायेगा जिसके लिये नगर निगम की अपनी हलचल तेज हो गयी है. बुधवार को नगर निगम के सभाकक्ष में बोर्ड की बैठक में पशु आश्रय स्थल से लेकर खुले में जानवर छोड़ने पर इसके मालिकों से जुर्माना वसूले जाने का निर्णय लिया गया है. बैठक में सांसद कौशलेंद्र कुमार, मेयर व उप मेयर, नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा, उप नगर आयुक्त शम्स रजा, सिटी मैनेजर साकेश कुमार सिन्ह, राजस्व पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार व सहायक राजस्व पदाधिकारी अनिल कुमार के अलावे बोर्ड सदस्य एवं निगम के पदाधिकारी मौजूद थे. नालों को ढ़कने की योजना के लिये 7.5 लाख स्वीकृति : सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से बिहारशरीफनगर निगम क्षेत्रान्तर्गत सभी वार्डो में खुले नालों को ढ़कने की योजना प्रति वार्ड 7.5 लाख की दर से कराये जाने की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी है. साथ ही इस योजना के तहत निर्माण कार्यों में गुणवत्ता एवं मानक के अनुसार ही सामग्री उपयोग करने पर चर्चा की गयी. नालों को ढक जाने से इसमे गिरकर दुघर्टना होने की शिकायत तकरीबन शून्य हो जायेगी. पशु आश्रय स्थल के लिये एनजीओ से प्रस्ताव : शहर में पशु आश्रय बनाने पर विचार-विमर्श के उपरांत सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पशु आश्रय बनाये जाने के लिये आवश्यक प्रचार-प्रसार किया जायेगा. साथ ही इस आश्रय स्थल को बनाने के लिये एनजीओ से प्रस्ताव प्राप्त कर अग्रेतर कार्रवाई करने पर चर्चा की गयी़ साथ हीं खुले में छोड़ दिये जाने वाले जानवर के मालिक से दण्ड शुल्क की वसूली किये जाने का निर्णय लिया गया. शौचालयों के संचालन के लिये बंदोबस्ती का निर्णय : निगम बोर्ड की हुई बैठक में बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत पुराने एवं नये शौचालय के रख-रखाव एवं संचालन के लिये सभी शौचालयों की बन्दोबस्ती किये जाने का निर्णय लिया गया. इसके अलावे शहर के सभी कचरा प्वाईंट को सुदृढ़ करने का निर्णय लिया गया. बैठक में सांसद कौशलेंद्र कुमार के द्वारा आगामी त्योहार के मद्वेनजर बिहारशरीफ शहर में समुचित सफाई व्यवस्था किये जाने में सभी सदस्यों को सहभागिता दिये जाने का अनुरोध किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है