महागठबंधन और एनडीए के बीच आमने-सामने है मुकाबला
जिले में शेखपुरा और बरबीघा दो विधानसभा क्षेत्र है. दोनों विधानसभा सीटों से नौ –नौ प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत को आजमा रहे थे.
शेखपुरा. जिले में शेखपुरा और बरबीघा दो विधानसभा क्षेत्र है. दोनों विधानसभा सीटों से नौ –नौ प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत को आजमा रहे थे. जिनके भाग्य का आज फैसला होन है. शेखपुरा विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे प्रत्याशियों में एनडीए समर्थित जदयू पार्टी से पूर्व विधायक रंधीर कुमार सोनी हैं. जबकि,राजद से निवर्तमान विधायक विजय कुमार सम्राट महागठबंधन के प्रत्याशी हैं. इसके साथ ही जनसुराज पार्टी से राजेश कुमार,भारतीय लोक चेतना पार्टी से देवेंद्र कुशवाहा,आम आदमी पार्टी से उमेश प्रसाद सिंह,निर्दलीय विजय कुमार,कुंदन कुमार,सुनील कुमार,वीरेंद्र पासवान प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे थे.इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला इवीएम मशीन में डाले गए मतों की गिनती के बाद हो सकेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
