तापमान में पांच डिग्री की हुई बढ़ोतरी
रविवार को शेखपुरा में एक बार फिर से राज्य का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान में लगभग तीन डिग्री के बढ़ोतरी के साथ यह तापमान 19 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया.
शेखपुरा. रविवार को शेखपुरा में एक बार फिर से राज्य का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान में लगभग तीन डिग्री के बढ़ोतरी के साथ यह तापमान 19 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया. हालांकि, अधिकतम तापमान 5 डिग्री और बढ़ते हुए 37.8 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया. पिछले 48 घंटे में अधिकतम तापमान 10 डिग्री सेंटीग्रेड से ज्यादा बताई जा रही है. मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आने वाले दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में क्रमिक रूप से 4 से 6 डिग्री सेंटीग्रेड बढ़ोतरी की भविष्यवाणी है. आने वाले दिनों में हम लोगों को गर्मी का सितम सहना पड़ेगा जिले में लू लहर चलने की भी संभावना है. इसके पूर्व पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से तेज हवा और गरज चमक के साथ बारिश के कारण जिले का जनजीवन पुलिस अस्त व्यस्त हो गया था. तापमान भी काफी नीचे चले जाने से लोगों को गर्मी से राहत मिली थी. तेज हवा के साथ आंधी- पानी के कारण खेती किसानी के काम को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. जिले में खेतों में और खलिहानों में खड़े गेहूं के फसल के साथ-साथ प्याज और गर्म सब्जी के फसल को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. आसमान में धूप निकलने से लोग गेहूं के भींगी फसल को सुखाने में जुट गए हैं. वहीं प्याज के फसलों के भी उचित सुरक्षित स्थान पर भंडारण का काम तेज कर दिया गया है. लेकिन, बे मौसम बारिश के पानी से हुए नुकसान ने की भरपाई संभव नहीं दिख रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
